December 30, 2024

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में प्रेमिका के पिता की हत्या, शादी से मना करने पर प्रेमी और दोस्तों ने उतारा मौत के घाट

0

रायगढ़।

तुमगांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने दोनों की शादी कराने से मना कर दिया था। इससे बाद से प्रेमी नाराज था। हालांकि पुलिस ने आरोपी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

तुमगांव थाना क्षेत्र के मालीडीह गांव निवासी गोविंद पटेल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके चाचा (मृतक) हीराधर पटेल (51) वर्ष 17 दिसंबर की शाम से लापता है। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरु की। जांच में पता चला कि मृतक हीराधर पटेल के साथ मोहित पटेल को देखा गया था। पुलिस ने मोहित पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मोहित ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी मोहित ने पुलिस को बताया कि वह हीराधर की बेटी से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के पिता हीराधर पटेल ने शादी से इनकार कर दिया, जो उसे नागवारा गुजरा। आरोपी मोहित ने अपने दो दोस्त पंकज पाईका (21) निवासी बिरबिरा, मनोज निषाद (21) निवासी मेडहापाली सरायपाली के साथ मिलकर हीराधर को बिरबिरा के जंगल ले गया, जहां हथौड़े से वार कर हीराधर को मौत के घाट उतार दिया और लाश को वहीं छुपाकर फरार हो गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में उपयोग की गई बाइक और हथौड़ा जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों पर धारा 103(1) , 61(2), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *