December 23, 2024

राजस्थान-अजमेर में आई.टी पार्क जल्द ही होगा शुरु, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने की केन्द्रीय मंत्री वैष्णव से मुलाकात

0

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय सूचना प्रौ‌द्योगिकी विभाग के मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अजमेर में आई.टी पार्क को शीघ्र की शुरू करवाने का अनुरोध किया। श्री देवनानी को श्री वैष्णव ने पार्क के जल्दी शुरू करने का आश्वासन दिया।

देवनानी ने कहा कि वर्तमान में अजमेर के युवाओं को आई.टी. के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्टार्टअप स्थापित करने, रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जयपुर अथवा देश के अन्य क्षेत्रों में जाना पड़ता है जबकि अजमेर जिला मुख्यालय पर इस क्षेत्र में अपार संभावनाएँ है। इन तथ्यों के आधार पर अजमेर शहरी क्षेत्र में राज्य सरकार दवारा बजट 2024 में आई.टी. पार्क के स्थापना की घोषणा की गई थी। पार्क के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा माकड़वाली गांव में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर में आई.टी. पार्क की स्थापना की घोषणा से युवाओं एवं उनके परिवारों में एक उम्मीद की किरण बन गई है। तकनीकि से दक्ष अजमेर का युवा वर्ग अजमेर क्षेत्र में रहकर ही अजमेर वासियों की सेवा कर सकेंगे। आई.टी. पार्क की स्थापना होने से प्रदेश व प्रदेश के बाहर के युवा भी आई.टी. क्षेत्र में काम करने के लिए आ सकेंगे। इससे अजमेर की देश में नई पहचान बन सकेंगी। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव से आग्रह किया कि आई.टी. क्षेत्र की बड़े संस्‍थानों को अजमेर में आई.टी. पार्क के लिए निवेश हेतु केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक सहयोग मिलेगा तो राज्य सरकार ‌द्वारा की गई बजट घोषणा की शीघ्र क्रियान्विति संभव हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *