November 25, 2024

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिवरों में सभी पात्रों को मिलेगा योजनाओं का लाभ: मंत्री सिंह

0

सरकार जनता कि सेवा के लिए चला रही अभियान
मंत्री ने टुटका और गठेवरा में आयोजित शिविर का अवलोकन कर वितरित किए हितलाभ
छतरपुर 
                                
प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार, 1 अक्टूबर को छतरपुर जिले के ग्राम टुटका और गठेवरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत किए गए लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए।

मंत्री श्री सिंह ने शिविर में ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जनता की सेवा के लिए है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा छतरपुर जिले में एक क्रम में सर्वे करते हुए सभी 14 विभागों की 33 केन्द्र एवं राज्य सरकार की उज्जवला, पेंशन, संबल, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व सहित विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों की लिस्ट तैयार करते हुए सभी पात्र को शिवरों में लाभ दिया जा रहा है तथा राजस्व संबंधी नामंत्रण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा सुधार एवं जाति प्रमाण पत्र को भी इस अभियान में लिया गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 31 अक्टूबर तक वंचित सभी पात्र व्यक्यिों को उनकी पात्रता के आधार पर योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने सभी योजनाओं से वंचित लोगों से शिविर में आवेदन करने कि अपील की तथा पावती प्राप्त करने को कहा जिससे तुरंत न होने वाले कार्य को दूसरे चरण किया जाएगा और अगर इसके बाद भी कोई पात्र व्यक्ति रह जाता है तो संबंधित विभाग एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक करीब 19 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए है जिससमे 5 हजार का निराकरण हो चुका है शेष में 31 अक्टूबर तक जांच करते हुए सभी पात्रों को लाभ दिया जाएगा। उन्होेंने कहा कि आमजन का अनावश्यक नहीं भटकना पड़ेगा क्योंकि अभियान के रूप में आपकी सरकार आपके गांव आकर लाभ दे रही है। मंत्री श्री सिंह ने सभी अपने-अपने क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि आगे आए और वंचित पात्र लोगों को सहयोगी बनने हुए शिविर के माध्यम से लाभ दिलवाएं। जिससे कि जिले के किसी भी क्षेत्र के पात्र व्यक्ति न छूटे। उन्होंने शिविर में बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा योजनाओं में दिए जा रहे लाभ कि जानकारी ली। इस अवसर पर बिजावर विधायक राजेश शुक्ला और मलखान सिंह ने भी आमजन को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान दोनों शिवरों में कलेक्टर संदीप जीआर, जिला पंचायत सीईओ ए.बी. सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, बॉबी राजा, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष करूणेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed