September 22, 2024

बिटिया जन्मोत्सव पर नवसृजन मंच ने किया बेटी के पालकों का सम्मान

0

रायपुर

प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक सँस्था नवसृजन मंच द्वारा बहुआयामी आयोजन बिटिया जन्मोत्सव के अंतर्गत 101 बेटियों के माता पिता का सम्मान किया गया गया. संस्था नवसृजन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने संस्था पिछले 6 वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है । जिसमे अब तक हजारों परिवारों को इस आयोजन के अन्तर्गत सम्मानित किया जा चुका है. वृंदावन हाल सभागार में सम्पन्न हुए आयोजन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छ्त्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय रही।

6 माह से भी कम उम्र की 101 बेटियों की किलकारी से सभागर गुंजायमान था जिसमे 2 दिन से लेकर 6 माह तक की बेटियां नवरात्र में माता स्वरूप में उपस्थित थी .कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम 101 बेटियों की आरती कर पूजन किया गया जिसमें मां दुर्गा का स्वरूप धारण की हुई नन्ही बच्ची जसलीन कौर आकर्षण का केंद्र रही. सभी 101 नन्ही बच्चियों को माता की चुनरी ओढाई गई और उनकी आरती उतारी गई , इसके साथ ही केंद्र एवम राज्य शासन की योजनाओं को महिला बाल विकास की अधिकारी सपना ठाकुर द्वारा बताया गया कि बच्चे के जन्म के बाद अक्सर माँ अपने आहार को लेकर उतनी गम्भीर नही रहती उन्होंने आहार पोषण को लेकर लापरवाही न बरत खान-पान पर विशेष गौर करने की बात कही ।

9 महिलाओं को अलग अलग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नारी शक्ति सम्मान सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकारिता से आकांक्षा तिवारी पुलिस विभाग से टी आई प्रियंका शर्मा चिकित्सा क्षेत्र से चानन गोयल वकालत पेशे भारती राठौर कला क्षेत्र प्रदेश की पहली महिला बेंड रुक्मणि रामटेके समाजसेवा क्षेत्र से वंदना राजपूत समाज सेवा से ही शिल्पा नाहर और साइबर क्राइम क्षेत्र में जागरूकता दे रही मोनाली गुहा तथा साहस एवम खेल के क्षेत्र मात्र 14 वर्ष की उम्र में दिव्यांग चंचल सोनी जिन्होंने एक पैर के सहारे एवरेस्ट पर पहुचने पहली होने का गौरव हासिल किया सम्मानित किया गया। 101 बेटियों के माता पिता को बेटियों का जन्म उनके लिए गौरव का विषय है यह भाव लिए सम्मानपत्र दिया गया साथ ही बेबी किट जिसमे बच्ची के लालन पालन की वस्तुएं फ्रॉक साबुन पावडर खिलौने बच्चो की मच्छर दानी और अन्य वस्तुएं थी दी गई । बिटिया की माता का इस दौरान खान पान कैसा हो इस विषय पर जानकारी दी गई साथ ही बेटियों को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी उन तक पहुचाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद स्वरूप चना पूड़ी और हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल जैन ने डॉ भारवी वैष्णव ने सँयुक्त रूप से किया । आयोजन में प्रमुख रूप से संस्था नवसृजन मंच के अमरजीत सिंह छाबड़ा डॉ देवाशीष मुखर्जी कांतिलाल जैन सुनीता चंसोरिया कांतिलाल जैन डॉ भारवी वैष्णव पदमा शर्मा नरेश नामदेव डॉ रश्मि चावरे डॉ तृष्णा साहू डॉ यूलेन्द्र राजपूत सौरभ कोतु सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान कार्यक्रम के सहयोगी अमर बंसल सतीश छुगानी तनेश आहूजा सिद्धांत शर्मा मैत्री व्यास उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed