रायपुर में एक मल्टीनैशनल कंपनी में कार्यरत आशीष उपाध्याय कर रहे है निस्वार्थ सेवा
पांचजन्य फाउंडेशन के आशीष उपाध्याय विगत 4 वर्षों से कैंसर प्रभावित लोगों की ईलाज में मदद और कैंसर के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चला रहे है l “यह पहल कैंसर मरीजों के लिए एक नई उम्मीद है। हम चाहते हैं कि इलाज के दौरान उन्हें कोई कमी महसूस न हो और वे अपनी लड़ाई में विजयी बनें। ”उन्होंने अभी तक 50 से अधिक कैंसर से जुझ रहे लोगों की मदद की है साथ ही पूर्व में कोविद के दौरान 10 हज़ार से अधिक मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की उन्होंने बताया कि समाज को खास कर महिलाओं को इस दिशा में ध्यान देने की बहुत जरूरत है और पांचजन्य फाउंडेशन का उद्देश्य कैंसर मुक्त समाज निर्माण की और आगे बढ़ना है तथा जनजागृति पैदा करना है
वहीं कुछ समय पूर्व उनके इस उदेश्य में पांचजन्य संस्था ने इस और उन्हें बड़े पैमाने में सेवा हेतु प्रेरित किया उन्होंने सर्वाधिक रायपुर धमतरी और भिलाई में लोगों की मदद की संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाते हुए इस और सर्वाधिक ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों की मदद हुयी .अधिकाशं लोग अभी स्वस्थ्य है .