December 25, 2024

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक प्रेस कांफ्रैंस करके 30 दिसंबर को पूरा पंजाब बंद करने की घोषणा की

0

पंजाब
किसानों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। एक तरफ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे है तो दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी 26 नवंबर से आमरण अनशन पर है।

इसी के चलते आज अमृतसर में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक प्रेस कांफ्रैंस करके 30 दिसंबर को पूरा पंजाब बंद करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस पंजाब बंद में पूरे पंजाब से अलग-अलग संगठन,  और अलग-अलग बस यूनियन उनके पक्ष में खड़ी हैं और 30 दिसंबर को 3 करोड़ पंजाबी पंजाब बंद करके केंद्र सरकार की जड़ें हिला देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में 27 दिसंबर को वह अमृतसर में अलग-अलग जगहों पर जाएंगे, इसी तरह दूसरे किसान संगठन भी अलग-अलग जगहों पर जाएंगे और लोगों से 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान करने की अपील करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पंजाब बंद में आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, किसी भी तरह की कोई भी आपातकालीन सेवा बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये के कारण किसान अब अपना संघर्ष तेज करने को मजबूर हैं। बता दें कि किसान पिछले 10 महीने से धरने पर बैठे हैं और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले एक महीने से भूख हड़ताल पर हैं और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। इसके बावजूद केंद्र सरकार किसानों से बात नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि पहले पंजाब भर में ट्रेनें रोकी गईं, अब 30 दिसंबर को पंजाब पूरी तरह से बंद की अपील की गई है।

कभी भी हो सकती है किसान नेता डल्लेवाल की मौ+त: डॉक्टर
खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सवैमान ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले लंबे समय से अनशन पर बैठे हुए हैं और तब से 15 विशेष डॉक्टरों का पैनल लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। डॉ. स्वेमैन ने कहा कि हमारी जांच के मुताबिक, जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत काफी खतरे में है। कभी भी उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है।  कभी भी उनके शरीर के अंग फेल हो सकते है और उनकी मौत हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *