December 27, 2024

Bsw व msw छात्रों की कराई एक्सपोजर विजिट

0

डिंडोरी
म प्र जन अभियान परिषद जिला व ब्लॉक  डिण्डोरी  द्वारा संचालित bsw msw छात्रों की एक्सपोजर विजिट नेवसाफाल में कराई गई जहां उनको बताया गया कि हमको किताब पढ़ने के साथ साथ प्रेक्टिकल भी करना चाहिये इसी उद्देश्य के साथ छात्रों का भ्रमण कराया गया ।  सर्वप्रथम सभी छात्रों  के  द्वारा सामूहिक श्रमदान कर पूरे स्थान की पॉलीथिन को एकत्रित किया गया । फिर सभी के द्वारा श्रमदान कर लगभग 70 बोरियों का बोरिबंधान कर पानी रोका गया । साथ ही जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान के द्वारा सभी छात्रों को जल संरक्षण का महत्व बताते हुऐ पानी बचाने विभिन्न तरीके बताये गए । और सभी को अपने ग्रामो में बोरिबंधान हेतु बताया  फिर सभी छात्रों के द्वारा समरसता भोज बनाया गया व सभी को सामाजिक समरसता विषय पर बताया गया । अंत मे समरसता भोज के पश्यात समापन किया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम ब्लॉक समन्वयक गणेश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में परामर्शदाता प्रकाश राजपूत ब्रजमोहन  ललित कुमार उइके रतन बेलिया रघुनाथ चंदेल व समस्त छात्र छात्रोंओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *