November 25, 2024

सोशल मीडिया/इंटरनेट संचार माध्यमों से बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो/विडियों अपलोड़ करने वालो के विरूद्धअविभाजित जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

0

*️⃣ वर्ष 2022 में सीपीसीडब्लूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा साइबर पोर्टल के माध्यम से प्रेषित टिपलाईन रिपोर्ट के कुल 28 मामले प्राप्त हुये।
*️⃣ माह अगस्त 2022 से अभियान चलाकर जिले में कुल 25 मामलों में धारा 67 बी सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के साथ अन्य भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही में लिया गया।
*️⃣ प्राप्त टिपलाईन के 02 मामले में विधि से संघर्शरत् बालक होने से जे.जे. एक्ट के तहत् विधिसम्त कार्यवाही की गई
*️⃣ विशेष अभियान चलाकर चाईल्ड पोर्नोग्राफी के 21 प्रकरणों में 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
*️⃣ विशेष अभियान के तहत् थाना डभरा के अपराध क्र. 292/22, 295/22 313/22, 314/22, 323/22 , थाना जांजगीर के -अपराध क्र. 525/22, 526/22 527/22, 528/22, 535/22 , थाना सक्ती के अपराध क्र. 264/22, 269/22, थाना मुलमुला के अपराध क्र. 201/22, 202/22, थाना चांपा के अपराध क्र. 280/22, 281/22, थाना पामगढ़- अपराध क्र. 324/22, , थाना शिवरीनारायण के अपराध क्र. 245/22, थाना हसौद के अपराध क्र. 108/22, थाना बाराद्वार के अपराध क्र. 210/22, , थाना जैजैपुर के अपराध क्र. 127/22, थाना बलौदा- अपराध क्र. 314/22 धारा 67(बी) आई टी एक्ट के कुल 21 चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
*️⃣ आज के आधुनिक युग में इंटरनेट संचार का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। किन्तु कुछ लोगो द्वारा जाने-अनजाने इसका दुरूपयोग भी किया जा रहा है। जिसके कारण जिले में चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामलो में 21 लोगो पर किये कार्यवाही में ज्यादातर लोग यह कृत्य साईबर क्राईम है जानतें हुये भी सोशल मीडिया साईट में बच्चो से संबंधित आपत्तीजन/अश्लील फोटो/विडियों अपलोड किया जाना पाया गया।
*️⃣ साईबर टिपलाईन की कार्यवाही से लोग अंजान होने से सोशल मीडिया का दुरूपयोग व्यापक रूप से कर रहें है, सावधान हो जाये आपके खिलाप भी टिपलाईन रिपोर्ट आ सकती है।
*️⃣ आमजनो से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया में आपत्तीजनक पोस्ट, कंटेंट अपलोड़ न करें, साथ ही किसी व्यक्ति विशेष अथवा संगठन के छवि को खराब करने वाले भ्रामक जानकारी, धार्मिक/सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले पोस्ट साझा न करें, और न ही इस प्रकार के पोस्ट पर कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *