November 25, 2024

झोली फैलाकर ओपी राजभर मंच से मांगा चंदा, अखिलेश यादव पर भी कुछ यूं किया तीखा कटाक्ष

0

लखनऊ
खुले मंच पर झोली फैलाकर चंदा मांग कर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तीखा कटाक्ष किया। राजभर ने मंच ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव को दगा कारतूस बताया। इतना ही नहीं, राभर ने कहा, 'उनके (अखिलेश) जो नवरत्न हैं, वह खुद अपना बूथ नहीं जिता सकते। वही लोग उनको लोकसभा में जिताएंगे।'

 
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सावधान रथयात्रा लेकर शनिवार शाम को संतकबीरनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धनघटा विधानसभा के एक निजी विद्यालय में जनसभा की। इस दौरान राजभर ने जनता से अपील करते हुए कहा, 'यह लड़ाई बहुत लंबी है क्या आप मेरा सहयोग नहीं करेंगे। 10 रुपए ही हमारी रथ यात्रा को आपके मकान तक पहुंचाएगी।' जिसके बाद राजभर गले में चादर डाली और लोगों की तरफ बढ़ गए। फिर क्या था…देखते ही देखते लोगों ने चादर में पैसे डालने शुरू कर दिए। कुछ ही देर में राजभर की चादर में चंदा के पैसों से भर गई। कई लोगों ने 10, 20, 50 और 100 रुपए तक चंदा में दान किए।

ओमप्रकाश राजभर ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमारी लड़ाई गरीबों दलितों एवं शोषित समाज के लिए है। जिसके लिए पूरे प्रदेश में उपेक्षित समाज को जगाने के लिए और सावधान करने के लिए सावधान रथ यात्रा निकाली गई है। हमारी रथ यात्रा लखनऊ से चलकर प्रदेश के 75 जिले होते हुए पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ-साथ भाजपा पर भी हमला बोला। 2024 के लोसभा चुनाव को लेकर राजभर ने कहा, 'ऊ (अखिलेश) तो खुदेन पैदल हो गए, किसके बूते सरकार बनाएंगे।'
 
राजभर ने कहा कि, 'चच्चा (शिवपाल सिंह यादव) चले गए। अब कौन बचा है। कोई बचा है, उनके जो नवरत्न हैं, वह खुद अपना बूथ नहीं जिता सकते। वही लोग उनको लोकसभा में जिताएंगे। इस दौरान प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा, 'मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सिर्फ गाल बजाती है, जबकि इसके सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है वह पहले इस पर रोक लगाए। राशन कार्ड में पांच लोगों का नाम होता है और राशन सिर्फ दो लोगों का दिया जा रहा है।' इतना ही नहीं, राजभर ने कहा, '2024 के चुनाव में हमारी पार्टी यूपी की 80 सीट और बिहार की 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *