January 4, 2025

विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की चार चोरियों का हुआ खुलासा, 12 लाख का मशरूका जप्त

0

मास्टरमाइंड सहित चार धराए, तीन आरोपी फरार

सिंगरौली

विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की चार चोरियों का शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिव कुमार वर्मा के निर्देशन मे, नगर पुलिस अधीक्षकपी. एस. परस्ते के नेतृत्व में गठित विशेष टीम थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक श्रीमती अर्चना द्विवेदी, निरीक्षक यू.पी. सिंह, निरीक्षक जितेन्द्र भदौरिया व पुलिस बल ने सूने घरों क़ो निशाना बनाने वाले गिरोह के सदस्यों क़ो गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 दिनांक 26.12.2024 को फरियादी सतीश प्रसाद थाना विन्ध्यनगर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.12.2024 को सुबह 04.00 बजे घर से बाहर गया था । पडोसी द्वारा बताया गया कि आपके घर में चोरी हो गई है तब बापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा व अलमाली का लाक टूटा था । अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण, चेक बुक, आधार कार्ड, पासबुक नही थे।

  शहर में हो रही चोरियों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की त्वरित पतासाजी के निर्देश दिये। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिवकुमार वर्मा के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री पीएस परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना व्दिवेदी, निरी.यू.पी.सिंह, निरी.जितेन्द्र भदौरिया, उनि.संदीप नामदेव, उनि. अमन वर्मा आदि की एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर जाकर जांच कार्यवाही की गई । तकनीकी सहायता से संदेहियों की पहचान सुनिश्चित की गई। उसके उपरांत आज दिनांक 28.12.2024 को आरोपी कादर उर्फ रोहित शाह पिता सुरेश कुमार शाह उम्र 26 वर्ष निवासी जमुआ थाना वैढन को गिरफ्तार एवं 02 विधि विरुद्ध बालकों को कादर का ढाबा नामक ढाबे से दस्तयाब किया गया। इसके साथ ही चोरी के सिक्के खरीदकर गलाने वाले अश्वनी सोनी निवासी बैढन को भी गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गिरोह के सदस्य प्राय: मास्क पहनकर चोरी करते हैं ।एक चोरी के दौरान गिरोह के एक सदस्य क़ो चेहरे में व सर में चोट लगी जिसे देखने के लिये अपना मास्क उतारा जिससे वह सीसीटीवी में कैद हो गया । हालांकि चोरो ने उस घर मे लगे वाई फाई सिस्टम के राउटर को सीसीटीवी का डीवीआर समझ कर तोड कर फेंक दिया था परन्तु एक स्पाई कैमरा जिस पर चोरों की नजर नहीं पड़ सकी, उसमें घटना कैद हो गयी और पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर, तकनीकी सहयोग प्राप्त कर आरोपीगण क़ो चिन्हित कर गठित टीम ने गिरफ्तार किया। गिरोह के मुख्य आरोपी रोहित शाह उर्फ कादर के थाना बैढ़न व माड़ा में चोरी सहित अन्य धाराओं के 08 प्रकरण पंजीबद्ध है, इसी प्रकार विधि विरूद्ध बालकों के विरूद्ध भी 01-01 अपराध पंजीबद्ध है।

चोरी की इन वारदातों का हुआ खुलासा
1.    दिनांक 18.12.2024 को सतीश प्रसाद के घर में सोने चांदी के जेवरात चोरी करना, (अप.क्र.698/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस )
2.    दिनांक 08.12.2024 की रात  ढोंटी मैन रोड पर महावीर नागर के घर में सोने चांदी के जेवरात ,  सोने के सिक्के चोरी करना , (अप.क्र.685/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस )
3.    दिनांक 13.11.2024 की रात ढोंटी मैन रोड में पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर दिनेशचंद जायसवाल के घर सोने चांदी के जेवरात चोरी करना (अप.क्र.430/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस )
4.    जुलाई माह में एनटीपीसी के अंदर अच्छेलाल पटेल के घर में सोने के सिक्के व चांदी जेवर चोरी करना (अप.क्र.628/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस )

ऐसे देते थे घटनाओं क़ो अंजाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सूने घरों क़ो निशाना बनाते थे। एक एक घर की तीन चार बार रेकी करते थे। प्राय: मोबाइल स्विच ऑफ कर देते थे। आलमारी को जमीन पर गिराकर धीरे से लॉक तोड़ते थे। गिरोह के साथी घर के बाहर नजर रखते थे। घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज आदि अपने साथ ले जाते थे। इनके द्वारा चोरी की वारदात एक बजे रात से तीन बजे के बीच अंजाम दी जाती थी। गैग का मुख्य सरगना कादर उर्फ रोहित शाह द्वारा गिरोह के नाबालिक बच्चो को गाडी देकर सूने घरों की रैकी हेतु पैसे भी दिये जाते थे । चोरी करने बाद सभी लोग मोटरसाईकल से जाकर कादर के ढाबा में हिस्सा बांट करते थे। बैढन निवासी अश्वनी सोनी द्वारा 02 सिक्के खरीदे गये थे जिसके द्वारा गलाकर उनका आकार भी बदल दिया था जिसे जप्त किया गया है । अश्वनी सोनी की भी संलिप्तता होने पर संबंधित सुसंगत धारा का ईजाफा किया गया है ।

कुल जप्त मशरुका
145 ग्राम सोने के जेवरात व सिक्के व 01 किलो चांदी कीमत करीब 11 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल कीमत करीब 01 लाख 20 हजार रुपये, घटना को कारित करने हेतु इस्तेमाल किये गये हथियार सब्बल संख्या  02,शेष चोरी गया मशरुका फरार आरोपीगण से जप्त किया जाना है ।
उक्त कार्यवाही में पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, निरीक्षक यू. पी. सिंह, पुलिस लाइन, निरीक्षक जितेन्द्र भदौरिया पुलिस लाइन, उप निरीक्षक संदीप नामदेव थाना विंध्यनगर, उप निरीक्षक अमन वर्मा थाना नवानगर, उनि.शीतला यादव सउनि. रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, संतोष साकेत, प्रआर.पंकज सिंह, रमागोविन्द, श्याम सुंदर, हेमराज, मुनेन्द्र, विजय, नूर, संदीप, बृजेश, नीतिन, म.आर.रुकमणी, रामनिरंजन वैश्य आर.राजकुमार, अशोक, प्रताप, समीर, मनोहर, अमलेश, राहुल, भोले की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed