January 1, 2025

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा नव वर्ष पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु लिया गया शांति समिति की बैठक

0

बैठक में डीजे संचालक, होटल, लॉज, रिसार्ट मालिक एवं प्रबंधकों को समुचित व्यवस्था करने दिए गए निर्देश

● *नशा पान कर एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के ऊपर की जाएगी कड़ी कार्रवाई*
● *किसी भी प्रकार से अश्लील एवं फूहड़ संगीत बजाकर माहौल खराब करने वाले लोगों पर भी की जाएगी कार्रवाई*
● *नव वर्ष के दौरान शांति व्यवस्था हेतु किए जाएंगे व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध*
● *समस्त आमजनों से अपील नव वर्ष में शांति एवं सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने में पुलिस का करें सहयोग*

31 दिसंबर नव वर्ष पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु *आज दिनांक 29.12.2024 को थाना भाटापारा शहर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भाटापारा एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर द्वारा बैठक में उपस्थित डीजे संचालक, होटल, लॉज, मालिक, रिसार्ट मालिक एवं प्रबंधकों से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।* इसके साथ ही बैठक में नव वर्ष के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध हेतु निम्नांकित बिंदु बिंदुओं में आवश्यक कार्रवाई करने की बात रखी गई है।

नववर्ष में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध हेतु जिला पुलिस बलौदाबाजार-भाटापारा ने निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए हैं:
01 *चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनाती:*
-हर इलाके में पुलिस जवान तैनात रहेंगे
-नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
02 *शराब और नशा कर वाहन न चलाएं:*
– नशे में वाहन चलाना आपके और अन्य लोगों के जीवन के लिए खतरनाक है।
03 *मोटरसाइकिल पर तीन सवारी पर प्रतिबंध*:
-तीन सवारी वाहन चालन करने वाले वाहनों को जब्त कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
04 *सड़क पर वाहन खड़ा न करें:*
-मुख्य सड़कों पर वाहन खड़ा करना गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।
05 *हेलमेट का उपयोग अनिवार्य:*
– बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाना दुर्घटनाओं में जानलेवा साबित हो सकता है।
06 *नाबालिग को वाहन न दें:*
– नाबालिग बालकों को वाहन की चलाने देना अत्यंत जोखिम भरा है।
07 *तेज आवाज में संगीत न बजाएं:*
– तेज आवाज में डेक या ऑडियो सिस्टम बजाना कोलाहल अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है।
08 *सड़क पर केक काटने पर प्रतिबंध:*
– सड़क पर केक काटना या वाहन खड़े कर रास्ता बाधित करना दण्डनीय अपराध है।
09 *लाउडस्पीकर का सीमित उपयोग:*
– रात्रि 10 बजे तक, सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से, तय सीमा में लाउडस्पीकर का उपयोग करें। उल्लंघन पर उपकरण जब्त किए जाएंगे।
10 *अश्लील हरकतें और गाने प्रतिबंधित:*
– सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील नारे लिखना या गाना दण्डनीय अपराध है।
11 *धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा:*
– 01 जनवरी को धार्मिक स्थलों पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
– सिविल ड्रेस में पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
12 *रात्रि पेट्रोलिंग:*
– शहरी और बाहरी इलाकों में रात को पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी।
– डायल 112 एवं कंट्रोल रुम बलौदाबाजार की टीम तत्पर रहेगी।
13 *आपातकालीन संपर्क:*
– आपात स्थिति में निकटतम थाने, कंट्रोल रूम बलौदाबाजार (94791-90629), या डायल 112 पर संपर्क करें।
14 *सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन पर प्रतिबंध:*
– सार्वजनिक स्थानों, होटलों और ढाबों पर शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन और परोसने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*सभी नागरिकों से अनुरोध:*
नए साल का स्वागत एवं खुशियां, नियमों का पालन करते हुए मनाएं और पुलिस का सहयोग करें। यह सुनिश्चित करें कि आपका उत्सव सुरक्षित और आनंदमय हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed