January 11, 2025

राजस्थान-सिरोही में 45 हजार की अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आश्रम एक्सप्रेस से ले जा रहा था गुजरात

0

सिरोही।

रेलवे राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र साहू, पुलिस अधीक्षक जीआरपी (उत्तर) जोधपुर अभिजीत सिंह तथा पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, शराब, मादक पदार्थ, हथियार, बहुमूल्य सामग्री एवं नकदी परिवहन को रोकने उद्देश्य से वृत्ताधिकारी जीआरपी वृत्त जोधपुर संदीपसिंह  के सुपरविजन में चलती ट्रेन दिल्ली-साबरमती आश्रम एक्सप्रेस में चेकिंंग की गई।

साधारण कोच से गश्त चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा रेलवे स्टेशन फालना से निकलने के बाद अहमदाबाद, गुजरात निवासी राठौड़ अतूल कुमार पुत्र केवलसिंह राठौड़ के पास से 2 ट्रोली बैग व 1 पीठू बैग में छिपाकर अहमदाबाद, गुजरात अग्रेजी शराब की 96 बोतलें पाई गई। पूछताछ के दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर शराब को जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद गिरफ्तार आरोपी एवं जब्त शराब को रेलवे पुलिस थाने लाया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद इस मामले की जांच आबूरोड रेलवे पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल मंसाराम आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ये शराब कहां से लाई गई थी तथा इसे अहमदाबाद, गुजरात में कहां डिलेवरी की जानी थी, इसका पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायाकि मजिस्ट्रेट महानगर रेलवे जोधपुर के समक्ष कल 30 दिसंबर 2024 को प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *