January 5, 2025

आष्टा में पंचायत सचिव के यहाँ लोकायुक्त का छापा, जमीन और वाहनों समेत 5.82 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

0

सीहोर

आष्टा में तीन दिन पहले पंचायत सचिव के आष्टा, कालापीपल के ठिकानों पर उज्जैन की लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान लोकायुक्त को पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा का आष्टा में पेट्रोल पंप में पार्टनरशिप और टाइल्स की दुकान भी पाई गई। वहां से कुल 5.82 करोड़ की संपत्ति मिली है।

शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत हरूखेड़ी में पदस्थ पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के आष्टा स्थित मकान, दुकान में गुरुवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की थी। करीब 12 घंटे तक चली जांच, पड़ताल के बाद टीम जमीन आदि के महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ ले गई थी। टीम ने सचिव की संपत्ति का ब्योरा निकाला है। आंकलन में सचिव के पास आष्टा में ही मकान, दुकान, जमीन, वाहन सहित अन्य सभी को मिलाकर पांच करोड़ 82 लाख रुपये की संपत्ति होना सामने आया है। अब यह संपत्ति कैसे सचिव ने जुटाई उसकी भी जांच की जा रही है।

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिलने पर एक साथ लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सचिव की कालापीपल, बमूलिया मुछाली, आष्टा स्थित मकान में कार्रवाई की थी। उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक खुद 15 सदस्यीय टीम के साथ पांच वाहनों से अलसुबह 5.30 बजे आष्टा पहुंचे थे। उन्होंने दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति का ब्योरा निकाला तो पंचायत सचिव पौने 6 करोड़ से अधिक का आसामी निकला है। कालापीपल, बमूलिया मुच्छाली की संपत्ति अलग बताई जा रही है।

ब्याज से पैसा देने के भी दस्तावेज मिले
सचिव से बेनामी संपत्ति मिलने के बाद लोकायुक्त टीम कड़ी दर कड़ी जानकारी जुटा रही है। प्रारंभिक जानकारी में टीम को यह भी पता चला है कि पंचायत सचिव ब्याज से भी लोगों को उधार पैसा देता था। कितने पैसे ब्याज से दिए अभी उसका पता नहीं चल पाया है। टीम अब किन लोगों को कितनी राशि दी गई उसके बारे में भी डिटेल खंगाल रही है। इस संबंध में डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन राजेश पाठक का कहना है कि पंचायत सचिव के दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति का आंकलन किया गया है। जिसमें करीब 5 करोड़ 82 लाख रुपये की संपत्ति सामने आई है। जांच-पड़ताल जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *