September 23, 2024

दुर्गा पूजा में हाई अलर्ट पर प्रशासन, पटना में 230 जगहों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

0

 पटना
 
बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर किसी भी सुरक्षा चूक से बचने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। दशहरा को देखते हुए पटना शहर और नजदीकी इलाकों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। शहर में चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शहर की सुरक्षा को देखते हुए 230 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। वहीं पटना जिले में सुरक्षा की दृष्टि से 509 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष से शहर के अलग अलग हिस्सों पर निगरानी रखी जाएगी। रविवार से सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने कार्यस्थल पर तैनात होंगे। शहर में सबसे अधिक डाकबंगला चौराहे पर भीड़ होने की संभावना है। इसलिए यहां रविवार से ही अस्थायी नियंत्रण कक्ष का संचालन शुरू हो जाएगा। यहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिसमें अधिकांश एडीएम स्तर से अधिकारी हैं। साथ ही हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। डाकबंगला चौराहे पर दो एम्बुलेंस के अलावा मेडिकल टीम की भी तैनात की गई है।

इमरजेंसी के लिए अस्पतालों में रिजर्व किए गए बेड

जिला प्रशासन ने पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एनएमसीएच में 10-10 बेड इमरजेंसी में सुरक्षित रखने का निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया है। सभी अस्पतालों को अलर्ट भी कर दिया गया है। इसके अलावा आयकर गोलंबर, पटना रेलवे जंक्शन, गांधी मैदान, राजाबाजार, कंकड़बाग, बोरिंग रोड चौराहा आदि इलाके में भी चिकित्सा टीम को तैनात किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *