अस्पृस्त निवारण शिविर एवं सहभोज का हुआ आयोजन
विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहभोज में हुये शामिल
सिंगरौली
अस्पृस्त निवारण सद्भावना शिविर एवं सह भोज का आयोजन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम बुधेला ग्राम पंचायत पिपराझापी स्थिति शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यलय में जन जाति कार्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुआ। अस्पृस्त निवारण शिविर का सुभारंभ देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के द्वारा माहत्मा गॉधी जी के प्रतिमा पर मल्यपर्ण कर किया गया।
इस अवसर विधायक श्री बर्मा अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा सबसे बडी सेवा है। ईश्वर ने जाति व्यवस्था नही बनाई है यह मानव समाज द्वारा निर्मित की गई है।उन्होने कहा कि अस्पृश्यता जैसे कलंक को समाज से बाहर निकालकर आपस में भाईचारा बनाए रखने के लिए हम सब को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए शिक्षा के विकास होने पर ही समाज में सुधार आवश्य होगा।
उन्होने इस संबंध में शासन द्वारा बनाए गए नियमों का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। शिविर में कलेक्टर द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं से शिक्षा के सुधार हेतु पढ़ाई संबंधी जानकारी ली गयी एवं छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात आयोजित सहभोज में अनूसुचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति सहित विद्यालय के छात्र छात्रओ के साथ दूसरे वर्ग के लोगो के साथ सामूहिक सहभोज किया गया।
अस्पृस्त एक कलंक विषय पर आयोजित निबंधन प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओ को पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, तहसीलदार रमेश कोल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, सरपंच रूपेश चंन्द्र पाण्डेय, प्राचार्य के.के द्विवेदी, लक्ष्यमण सिंह ओयाम, भेषमणि पनिका, छोटेलाल प्रजापित सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।