जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, पुलिस जवान शहीद, सीआरपीएफ जवान घायल
जम्मू
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में एक पुलिस जवान शहीद हो गया। वहीं हमले में एक अन्य सीआरपीएफ जवान घायल हो गया है। हमला पुलवामा के पिंगलाना में हुआ है। यहां पर आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की।
इस आतंकी हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। इलाके में हालात को नियंत्रित करने के लिए सैन्य को भेजा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके घटना की जानकारी दी। ट्वीट में बताया गया है कि आतंकियों ने पुलवामा के पिंगलाना में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर हमला किया।
गौरतलब है कि इस हमले से कुछ घंटे पहले ही जम्मू कश्मीर के शोपियां में लश्कर तैयबा से संबंध रखने वाले एक आतंकी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इस आतंकी की पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि हाल ही में एक एनकाउंटर के दौरान वह बचकर भागने में कामयाब रहा था। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा था।