आज एक जनवरी से कई जरूरी चीजों के नियमों में बदलाव, इनमें एलपीजी सिलेंडर से लेकर यूपीआई तक शामिल
नई दिल्ली
आज एक जनवरी है। आज से साल 2025 शुरू हो गया । इसी के साथ कई नियम भी बदले । इसमें एलपीजी से लेकर जीएसटी और यूपीआई तक शामिल हैं। इन नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए। क्योंकि इन नियमों में बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। हालांकि कई नियम हर महीने की पहली तारीख को बदलते हैं। लेकिन इस बार पहली तारीख से कुछ और नियमों में बदलाव हो रहा है। जानें एक जनवरी से हो रहे 10 प्रमुख बदलावों के बारे में:
1. LPG सिलेंडर की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज्ड करती हैं। इसमें घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडर शामिल होते हैं। इस दौरान कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ा भी सकती हैं और कम भी कर सकती हैं। कई बार कंपनियों कीमत में कोई बदलाव भी नहीं करतीं।
2. GST नियम में बदलाव
एक जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) भी शामिल है। यह प्रक्रिया उन सभी टैक्सपेयर्स पर लागू होगी जो जीएसटी फाइल करते हैं। इसका उद्देश्य जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाना है।
3. किसी भी बैंक से पेंशन
ईपीएफओ ने एक जनवरी से पेंशन का नियम आसान बना दिया है। एक जनवरी से कर्मचारी अपनी पेंशन की रकम किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी भी अतिरिक्त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी। इस नए नियम से पेंशन की रकम निकालना काफी आसान होगा।
4. यूपीआई 123Pay पर बढ़ी लिमिट
वे यूजर्स जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, वे अपने बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसकी लिमिट पहले 5 हजार रुपये थी। एक जनवरी से इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। अब लोग ज्यादा रकम का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
5. किसानों को मिलेगा ज्यादा लोन
एक जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसके बारे में घोषणा की थी। रिजर्व बैंक ने कहा था कि किसानों दिए जाने वाले लोन की सीमा को 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाता है।
6. बढ़ेंगी कार की कीमतें
एक जनवरी से कार खरीदना महंगा हो सकता है। कार कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, बीएमडब्ल्यू आदि कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। माना जा रहा है कि एक जनवरी से कार की कीमत 3 फीसदी तक ज्यादा हो सकती है।
7. FD के नियम भी बदलेंगे
अगर आप निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को तवज्जो देते हैं तो एक जनवरी से इसमें भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। रिजर्व बैंक ने NBFCs और HFCs के लिए FD से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। ये बदलाव एफडी में जमा रकम को मैच्योरिटी से पहले निकालने से जुड़े हैं।
8. अमेजन प्राइम मेंबरशिप में लिमिट तय
अमेजन प्राइम की मेंबरशिप में भी एक जनवरी से बदलाव हो रहे हैं। अब एक प्राइम अकाउंट से से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख सकेंगे। अगर उस अकाउंट से तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहेंगे तो इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले एक प्राइम अकाउंट से पांच डिवाइस (टीवी या स्मार्टफोन) तक पर वीडियो देखे जा सकते थे।
9. रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
एक जनवरी से रुपये क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम भी बदल रहे हैं। NPCI ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं। नए नियमों के तहत प्रत्येक रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस नहीं कर पाएगा। यह सुविधा क्रेडिट कार्ड से खर्च होने वाली रकम के आधार पर मिलेगी।
10. बदल जाएगा ट्रेनों का समय
एक जनवरी से कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव हो रहा है। नई समय सारिणी में उत्तर मध्य रेलवे की कई ट्रेन शामिल हैं। इनमें आगरा-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत समेत कुल 15 ट्रेनों को शामिल किया है। वहीं दूसरी ओर इसमें अन्य रूट की और भी ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना के समय जो ट्रेन स्पेशल नंबर से चलाई गई थीं, उनका भी नंबर बदल जाएगा।
गाड़ियों की कीमतें बढ़ेंगी
1 जनवरी से मारुति, टाटा, हुंडई और अन्य कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम 2-3% तक बढ़ाने वाली हैं।
क्रिकेट में बदलाव
2025 में रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं। वहीं, IPL में RCB की कप्तानी फिर से विराट कोहली को मिल सकती है।
शिक्षा के नियम बदलेंगे
2025 से 5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को प्रमोट नहीं किया जाएगा। उन्हें दो महीने के भीतर फिर से परीक्षा देकर पास होना होगा। साथ ही, कोचिंग सेंटरों में 16 साल से कम उम्र के बच्चों का ही एडमिशन होगा।
पुराने फोन में वॉट्सएप बंद
1 जनवरी से पुराने फोन, जिनका वर्जन एंड्रॉयड 4.4 या उससे पहले का है, उनमें वॉट्सएप काम नहीं करेगा।
भारत में विदेशी डिग्री
अब भारतीय और विदेशी विश्वविद्यालय मिलकर साझा कोर्स शुरू करेंगे। इससे लोग भारत में रहकर ही विदेशी डिग्री हासिल कर सकेंगे।