वाराणसी कैंट स्टेशन पर 14 नवंबर तक मेगा ब्लॉक, पांच जोड़ी ट्रेन कैंसिल
वाराणसी
वाराणसी में कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन की चौड़ीकरण प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। इसके लिए स्टेशन पर 45 दिन का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है जो 14 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान प्लेटफार्म नम्बर तीन और चार से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 5, 6, 7, 8 और 9 से ट्रेनें गुजरीं। पहले दिन प्लेटफार्म 3 व 4 के बीच की पटरियां उखाड़ी गईं। जेसीबी और दर्जनों मजदूरों को लगाकर ट्रेन फिलिंग पाइप, हाइड्रेंट और उनके फाउंडेशन हटाए गए। स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि प्लेटफार्म 3 की चौड़ाई बढ़ाकर 10.75 मीटर जबकि प्लेटफार्म नम्बर 4 की चौड़ाई घटाकर 17.06 मीटर की जाएगी।
पांच जोड़ी ट्रेनें हुईं कैंसिल
कैंट स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के चलते पांच जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनों का रद कर दिया गया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस (14213 व 14214), वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी (14203 व 14204), वाराणसी-सिंगरौली (13345 व 13346), वाराणसी-शक्तिनगर (13343 व 13344) और वाराणसी-पटना मेमू स्पेशल (03289 व 03298) को रद किया गया है। इनमें वाराणसी-बहराइच व इंटरसिटी एक्सप्रेस चार अक्तूबर से कैंसिल होंगी, जबकि शेष ट्रेनें शनिवार से ही रद कर दी गईं।
ब्लॉक के चलते छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर-अहमदाबाद, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस, गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी, गोरखपुर-शालीमार, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दुर्ग-नौतनवां, कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर, रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेनों को वाया माधोसिंह-प्रयागराज, जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार चलाया जाएगा।