महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा को लेकर सरकार ने अहम जानकारी सांझा की, 14.88 करोड़ रुपए की मुफ्त बस यात्रा की
चंडीगढ़
पंजाब में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा को लेकर सरकार ने अहम जानकारी सांझा की है। पंजाब सरकार के मुताबिक, 2024 में राज्य की महिलाओं ने 14.88 करोड़ रुपए की मुफ्त बस यात्रा की, जिस पर विभाग के 726.19 करोड़ रुपए खर्च हुए। पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग ने पिछले साल के मुकाबले 2024 के दौरान राजस्व में 10.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि विभाग के तीन विंग स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (एस.टी.सी.) दफ्तर पी. आर.टी.सी. , पंजाब रोडवेज और पनबस को पिछले साल के 3197.28 करोड़ रुपए के मुकाबले साल 2024 दौरान 3546.29 करोड़ रुपए की आमदन हुई है, जो 349.01 करोड़ रुपए अधिक है। लालजीत भुल्लर ने कहा कि पंजाब में जनवरी से दिसंबर 2024 तक राज्य की महिलाओं ने 14.88 करोड़ रुपए की मुफ्त बस यात्रा की, जिस पर विभाग ने 726.19 करोड़ रुपए खर्च किए और यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।