January 6, 2025

बिहार-मुख्यमंत्री नितीश ने अपनी माताश्री स्व0 परमेश्वरी देवी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, पुण्य तिथि पर किया नमन

0

पटना।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी माताश्री स्व0 परमेश्वरी देवीजी की पुण्य तिथि के अवसर पर अपने पैतृक गॉव कल्याण बिगहा, हरनौत स्थित कविराजरामलखन सिंह स्मृति वाटिका जाकर स्व0 परमेश्वरी देवी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करउन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने अपने पिता कविराज स्व0 रामलखन सिंहजी एवं अपनी धर्मपत्नी स्व0 मंजू सिन्हा जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर भावभीनीश्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री के बड़े भाई श्री सतीष कुमार, पुत्र श्री निशान्त कुमार एवंनिकट परिजनों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने भी मुख्यमंत्री श्री नीतीशकुमार की माताश्री स्व0 परमेश्वरी देवी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर कल्याण बिगहा,हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में स्व0 परमेश्वरी देवी जी की प्रतिमापर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सांसदश्री कौषलेन्द्र कुमार, विधायक डॉ0 जितेन्द्र कुमार, विधायक श्री कौषल किषोर, विधान पार्षदश्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ, बिहार राज्य आपदाप्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 उदयकांत, पूर्व विधायक ई0 सुनील, जदयू के राष्ट्रीयमहासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, पूर्व विधान पार्षद श्री रणवीर नंदन, बिहार राज्य षिया वक्फबोर्ड के अध्यक्ष श्री अफजल अब्बास, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो0 इरषादुल्ला,मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी पटना श्री चन्द्रषेखर सिंह, नालंदा केजिलाधिकारी श्री शषांक शुभंकर, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना श्री अवकाष कुमार, पुलिसअधीक्षक नालंदा श्री भारत सोनी, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंदकुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता, गणमान्य व्यक्ति, शुभचिन्तक एवंअन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गॉव कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर (देवी स्थान) में पूजाअर्चना की और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। कल्याण बिगहा एवंआसपास के लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर अत्यधिक प्रफुल्लित थे। मुख्यमंत्री नेस्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनका अभिवादन स्वीकारकिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्यायें सुनी और उसके समाधान केलिये अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *