अंबाला में निजी स्कूल नियमों की धज्जियां उड़ा रहे, बच्चे कड़कड़ाती ठंड में स्कूल जाने को मजबूर
अंबाला
हरियाणा सरकार ने सर्दी की छुट्टियों को लेकर सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश हैं। वहीं अंबाला में निजी स्कूल इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अंबाला में S.A.J विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल ने कुछ कक्षाएं अब भी लगाई जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में जांच करने की बात कही है।
अंबाला शहर में S.A.J विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल ने 9वीं व 10वीं की कक्षाएं कड़ाके की ठंड में सरकारी आदेशों को धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्कूल ने एक्स्ट्रा क्लास के बारे में जब स्कूल प्रिंसिपल को कॉल तो नहीं उठाया गया। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार से बात की गई तो उन्होनें साफ तौर पर कहा कि सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।
हालांकि स्कूल की तरफ से इस मामले में कोई पक्ष न रखा जा रहा हो लेकिन स्कूल स्टाफ द्वारा छात्रों के अभिभावकों को भेजा गया ये मैसेज साफ बताता है कि कैसे स्कूल खुलेआम नियमों धज्जियां उड़ा जा रही हैं।