January 5, 2025

राजस्थान-उदयपुर के होटल में रेव पार्टी पर स्पेशल पुलिस का छापा, 13 युवतियों सहित 40 गिरफ्तार

0

उदयपुर।

उदयपुर पुलिस ने शहर के एक होटल में छापामार कार्रवाई की है। होटल में रेव पार्टी चल रही थी और नशा भी परोसा जा रहा था। कार्रवाई में पुलिस ने 13 युवतियों सहित 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें आयोजनकर्ता भी शामिल है।
सूत्रों के अनुसार प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में होटल केशर विला में अवैध तौर पर युवक और युवतियां रेव पार्टी कर रहे हैं।

पार्टी में नशीले पदार्थों का भी सेवन किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने रात में ही होटल में दबिश दी और कार्रवाई करते हुए 13 युवतियों सहित 40 जनों को गिरफ्तार किया है।

वेश्यावृत्ति के लिए बुलाया युवतियों को
रेव पार्टी में पकड़ी गई युवतियों को आयोजनकर्ताओं द्वारा वेश्यावृत्ति के लिए बुलाया गया था। जब पुलिस ने छापा मारा तब पार्टी में शामिल होने आए लोग युवतियों पर नोट उछल रहे थे और नशे में डूबे हुए थे।

ये लोग थे पार्टी के आयोजक
अरमान उर्फ आशू हुसैन उर्फ उस्मान अली पिता रियासत हुसैन, रामसिंह पिता अनाडसिंह, जितेन्द्र मेवाड़ा उर्फ जीतू मेवाड़ा, सलीम पिता मुबारिक मोहम्मद निवासी भीलवाड़ा, ज्योति अरोड़ा उर्फ सोनिया निवासी भुवाणा, हुसैन मोहम्मद अरमान उर्फ आशू, ज्योति अरोड़ा व मोहम्मद हुसैन द्वारा की गई है। आयोजकों द्वारा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर उक्त रेव पार्टी का विज्ञापन दिया गया है। इस पार्टी के लिए थ्री स्टार केटेग्ररी रूम, इवनिंग पार्टी, खानपान, शराब, मुजरा इत्यादि के लिए 11,999 रूपये के पास आयोजकों द्वारा बेचे जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *