January 6, 2025

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी शराब कोचियों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी

0

आज दिनांक 03.01.2025 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल 09 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

● *आरोपियों से ₹47,070 कीमत मूल्य का 240 पाव अंग्रेजी/देशी शराब तथा 91 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त*

● *इस दौरान अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त*

 

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में *आज दिनांक 03.01.2025 को विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर, अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल 09 आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से ₹47,070 कीमत मूल्य का कुल 240 पाव अंग्रेजी/देशी शराब तथा 91 लीटर महुआ शराब जप्त* किया गया है। साथ ही अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। आरोपी शराब कोचियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर, आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपियों के नाम

1. गणेश शायर उम्र 44 साल निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

2. केशव कोशले उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

3. प्रेम बंजारे उम्र 57 साल निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

4. रानी बाई गेण्डरे उम्र 34 साल निवासी महासती वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

5. बृज पाटले उम्र 30 साल निवासी ग्राम कलमीडीह थाना कसडोल

6. ऋषभ मसीह उर्फ बंटी मसीह उम्र 29 साल ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा

7. शिव डहरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम जुनवानी थाना गिधपुरी

8. गणेश गोरे उम्र 35 साल 89 ग्राम तेलासी थाना गिधपुरी

9. दुर्गा यादव निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *