January 6, 2025

येलो लाइन बनाकर शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली को तम्बाकू मुक्त परिसर किया गया घोषित

0

उमरिया
उमरिया 3 जनवरी कलेक्टर धरणेन्दकुमार  जैन के नेतृत्व में आयुष्मान भारत उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के तहत कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 6 ब के तहत शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली को तंबाकू मुक्त परिसर हेतु येलो लाइन बनाकर मुक्त किया  इस अवसर पर प्राचार्य राम कृष्ण झाएवं किशोर स्वास्थ्य परामरशदाता पवन कुमार मेहरा आपसी समन्वय कर आउट रीच गतिविधि के दौरान संपादित किया वहीं प्राचार्य ने कहा कि तंबाकू सेवन से शरीर के हर अंग को खतरा होता है जिससे कैंसर फेफड़े संबंधी रोग हृदय तथा रक्त संबंधी रोग मस्तिष्क रोग होते हैं कार्यक्रम में छात्राओं को नशा का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई कि हम अपने ग्रह ग्राम परिवार समाज को तंबाकू से मुक्त रखेंगे कार्यक्रम में प्रोफेसर जेपी चौहान प्रोफेसर शाहिद सिद्दीकी प्रोफेसर त्रिभुवन गिरी प्रोफेसर रितु सेन बालेन्द्र यादव के के सक्सेना भूपेंद्र रावत प्रहलाद सिंह रमेश लाल संत नर्मदा मिश्रा मुन्ना सिंह स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *