बिहार-मुख्यमंत्री नितीश ने बिहारी योद्धाओं के पुरस्कार वितरण का किया शुभारंभ, खान एवं भूतत्व के अवैध खनन की सूचना देने का इनाम
पटना.
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ मेंखान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत अवैध खनन कर राजस्व चोरी करनेवाले खनन माफियाओंके विरुद्ध कार्रवाई में सहयोग करनेवाले बिहारी योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभकिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सम्मानित होनेवाले 24 बिहारी खनन योद्धाओं के खाते मेंमाऊस क्लिक कर पुरस्कार स्वरूप मिलनेवाली राशि हस्तांतरित की।
अवैध खनन कर राजस्वचोरी करनेवाले खनन माफियाओं की सूचना देनेवाले को यह राशि प्रदान की जा रही है।इसके तहत ट्रैक्टर की सूचना देनेवाले योद्धाओं को 5 हजार और ट्रक की सूचना देनेवालेयोद्धाओं को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि सम्मानस्वरूप दी जा रही है।कार्यक्रम के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव श्री नर्मदेश्वर लाल नेप्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने विभाग के अद्यतन कार्यों की जानकारी दी। इस दौरानउन्होंने अवैध खनन की रोकथाम हेतु किए जानेवाले कार्य, विभाग में किए जा रहे नवाचारसहित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्मप्रस्तुत की गई।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्वविभाग के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजयकुमार चौधरी, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0सिद्धार्थ, खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव श्री नर्मदेश्वर लाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी श्री गोपाल सिंह एवं खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक श्री विनोद दूहनउपस्थित थे।