January 8, 2025

हरियाणा में कोहरे का कहर जारी, भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, मची चीख पुकार

0

हिसार
हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है। कोहरे का कहर हिसार के उकलाना में सुरेवाला चौक पर देखने को मिला। जहां उकलाना में शनिवार की सुबह ज्यादा धुंध होने की वजह से विजिबिलिटी जीरो थी। एक कार हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उकलाना के सुरेवाला चौंक पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस कार के पीछे से आई एक अन्य कार इससे टकरा गई। जब लोग गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकल रहे थे तो नरवाना की तरफ से आया एक ट्रक लोगों को कुचलते हुए कार के ऊपर पलट गया। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को बरवाला के हस्पताल में ले जाया गया जहां घायलों को हिसार के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक एक कार हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर घने कोहरे के बीच सपाटा भर रही थी कि जैसे ही कार सूरेवाला चौक पर पहुंची तो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी बीच पीछे से आई एक अन्य गाड़ी भी इस कार से टकरा गई। आसपास खड़े लोग धमाके की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लग गए।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान नरवाना की तरफ से एक ट्रक आया और विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से ट्रक चालक भी सड़क पर हुए हादसे को नहीं देख पाया और लोगों को कुचलते हुए इन गाड़ियों के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इतना बड़ा हादसा होते ही वहां पर लोगों में भगदड़ मच गई। जैसे ही ट्रक कार के ऊपर पलटा तो कार का कचूमर निकल गया। हादसे की सूचना मिलते ही उकलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और क्रेन की सहायता से ट्रक व गाड़ी को साइड में किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed