छत्तीसगढ़-रायगढ़ में सपरिवार देवी दर्शन करने गए असिस्टेंट डायरेक्टर, 40 लाख के जेवरात और नगदी ले गए चोर
रायगढ़।
पुसौर ब्लॉक में रहने वाले लोक शिक्षण संचालनालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ धनंजय सारथी के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने नकदी रकम समेत 40 लाख से भी अधिक सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी की है। जानकारी के मुताबिक, पुसौर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम जतरी निवासी धनंजय सारथी जो कि लोक शिक्षण संचालनालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पदस्थ पर पदस्थ हैं।
एक जनवरी को धनंजय सारथी अपने पूरे परिवार के साथ देवी दर्शन करने के लिये उड़ीसा गए हुए थे, जहां वे दो जनवरी को दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर देवी दर्शन करने पहुंचे और फिर रायपुर से तीन जनवरी की रात अपने गांव जतरी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए घर में रखे नकदी रकम साढ़े 17 लाख समेत सोने चांदी के जेवरात के अलावा साड़ी और सूट को मिलाकर कुल 47 लाख के चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूने मकान से लाखों की चोरी के बाद पीड़ित ने सुबह पुसौर पुलिस को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर अलग-अलग टीम बनाकर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है।
डीवीआर भी लेकर भागे चोर
बताया जा रहा है कि धनंजय सारथी के सूने मकान से 40 लाख से भी अधिक की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों ने घर के कोन-कोन में छानबीन करते हुए चोरी की है। साथ ही साथ पकड़े जाने के डर से भागते समय घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम जतरी निवासी धनंजय सारथी जो मंत्रालय में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। उनके द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है। वो दंतेवाड़ा देवी दर्शन करने गए थे, इसी बीच वो वापस आये तो उनके यहां चोरी की घटना हुई है।