January 8, 2025

Deva Teaser: धुआंधार एक्शन, शाहिद कपूर के रिबेलियस अंदाज पर फिदा फैंस

0

मुंबई
शाहिद कपूर के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. उनकी मच-अवेटेड फिल्म 'देवा' का टीजर रिलीज किया गया, जहां उनका जबरदस्त खूंखार और खतरनाक अंदाज देखने को मिला. अब तक आपको लगा होगा कि कमीने, हैदर और कबीर सिंह में जिस शाहिद कपूर को आपने देखा उससे किलर अंदाज उनका और क्या ही होगा? तो आप गलत हो सकते हैं.

देवा के टीजर में शाहिद अपने सबसे खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे खून खराबे और मार पिटाई से जरा भी खौफ नहीं है. फिल्म में वैसे तो शाहिद एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं लेकिन उनका अंदाज एकदम रिबेलियस और कातिलाना है. धुआंधार गोली चलाते, दुश्मनों का खात्मा करते और अपने ही सनकी अंदाज में डांस करते शाहिद का लुक बेहद जानदार है. टीजर को देख फैंस ट्रेलर के इंतजार में बेसब्र हो रहे हैं.

माना जा रहा है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से शाहिद कपूर भी अपनी इमेज को अमिताभ बच्चन जैसे एंग्री यंग मैन के तौर पर स्थापित करने को तैयार है. टीजर में वो ताबड़तोड़ एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इससे पहले जारी किए गए पोस्टर में भी शाहिद को अमिताभ की जंजीर का फैन दिखाया गया था. पोस्टर में वो मुंह में सिगरेट दबाए, खतरनाक लुक देते दिखे थे. वहीं उनके पीछे बिग बी का जंजीर का आइकॉनिक लुक था.

शाहिद कपूर के बेखौफ लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि साल 2025 शाहिद के लिए गुड लक लेकर आया है. शाहिद का ये रैम्पेज मोड सबको अच्छा लग रहा है. यूजर्स ने लिखा- कबीर सिंह वाइब्स, आला रे आला देवा आला. एक और ने लिखा- शाहिद कपूर की अब तक इंडस्ट्री को पहचान नहीं हो पाई है.  वो डांस-रोमांस से लेकर एक्शन तक में जबरदस्त हैं. अब लग रहा है वो अपने फॉर्म में आ रहे हैं.

मलयालम सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोशन एंड्रूज की इस एक्शन थ्रिलर में शाहिद एक कॉप का रोल करने वाले हैं, जो कि एक्शन पैक्ड फिल्म है. देवा 31 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी हैं. देखना तो दिलचस्प होगा कि फैंस को उनका ये अंदाज कितना लुभाता है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी शानदार है. इसके अलावा शाहिद के खाते में विशाल भारद्वाज की एक फिल्म, कॉकटेल 2 भी है. माना जाए कि साल 2025 शाहिद के लिए धमाकेदार साबित हो सकता है तो गलत नहीं होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *