January 8, 2025

बिहार-सुपौल में ट्रेन के नीचे फंसी गर्भवती महिला, आधा घंटा रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

0

सुपौल।

सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंसकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान सुपौल के ललितग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्य नारायण कुमार की लगभग 23 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई है।

आरपीएफ व स्थानीय लोगों की मदद से लगभग आधे घंटे तक रेस्क्यू कर उसे ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया। उसके बाद निर्मली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंचे एम्बुलेंस से उसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया।

मददगारों ने ट्रेन छोड़ कर बचाई महिला की जान
एचपीएस कॉलेज निर्मली में अध्ययनरत 12वीं के छात्र कृष्णा और बुलबुल प्ले स्कूल सुपौल के निदेशक मो आशिक सहित अन्य लोगों द्वारा काफी देर मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया। कृष्णा ने बताया कि उसे ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी मिली तो वह दौड़े-दौड़े स्टेशन पहुंचे थे। जबकि मो आशिक दरभंगा से इसी ट्रेन में बैठकर सुपौल जा रहे थे। इसी बीच दोनों ने ट्रेन के नीचे घुसकर चक्के के नीचे दबकर फंसी महिला को लगभग 35 मिनट तक रेस्क्यू कर गर्भवती महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

रेलवे कर्मियों ने भी दिखाई सजगता, रेस्क्यू के बाद ट्रेन रवाना
निर्मली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान, आरपीएफ हरि नारायण चौधरी सहित अन्य की भी महिला को बचाने में अहम भूमिका रही। रेल प्रशासन की सजगता के कारण ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला की जान बचाई गई। निर्मली रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.34 बजे पहुंची ट्रेन पुनः 9.15 बजे रेस्क्यू के बाद सहरसा के लिए रवाना हुई।

सुपौल के बदले दरभंगा वाली ट्रेन से पहुंचे थे निर्मली
घायल महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधु आठ माह की गर्भवती है, जिसे उपचार कराने ललितग्राम से सुपौल जा रहे थे। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुपौल वाली ट्रेन पकड़ने की बजाय दरभंगा वाली ट्रेन में बैठ गए थे। निर्मली स्टेशन पर उतर कर पुनः सुपौल जाने वाली ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी बीच उसकी बहु फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर कर चक्के से दब गई। हालांकि रेलयात्रियों, प्रशासन व स्थानीय लोगों ने काफी मदद की और उसकी जान बचाई जा सकी। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ विजय कुमार व जीएनएम रीना कुमारी के नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *