January 8, 2025

राजस्थान-जोधपुर में गौवंश का काटा सिर, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

जोधपुर।

सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जोधपुर के तिंवरी तहसील में गत 4 जनवरी को मथानिया चौराहे पर दो युवकों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद सामाजिक सौहार्द बिगड़ना तय था। लेकिन प्रशासनिक सजगता और सामाजिक समरसता के चलते दोनों आरोपियों पर शीघ्र ही कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, गत 4 जनवरी को तिंवरी के मथानिया चौराहे पर एक गौवंश के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से तिंवरी में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल सहित हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और इस घटना का जबरदस्त विरोध जताया। प्रशासन के सामने यह चुनौती खड़ी हो गई थी कि आखिर ऐसी स्थिति से किस तरह से निपटा जाए, क्योंकि धीरे-धीरे विरोध बढ़ता जा रहा था। हालांकि इस हालत में प्रशासन की मुस्तैदी और हिंदू तथा मुस्लिम संगठनों के आपसी ताल के चलते मामला बिगड़ने से रोक लिया गया। प्रशासन ने दोनों पक्षों की लगातार कई मीटिंग रखी और समझाइश की।

पुलिस ने मामले में इन दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एक तरफ जहां पुलिस सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने का प्रयास कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ इस घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में तिंवरी के मेघवालों का बास निवासी टैक्सी चालक 20 वर्षीय मोहम्मद साउद पुत्र मोहम्मद यूनुस व 28 वर्षीय अकरम उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल लतीफ को गिरफ्तार किया कर लिया।

तिंवरी में निकाला फ्लैग मार्च
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से तिंवरी में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। वहीं तिंवरी तथा जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान तिंवरी में हिंदू तथा मुस्लिम संगठनों ने पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पर पुष्प वर्षा कर धन्यवाद प्रकट किया।

आरोपी व उनका परिवार समाज से बहिष्कृत
घटना के तीसरे दिन सोमवार को कौम नागोरी तेलियान पंचान समिति तिंवरी के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल व बाबू राठौड़ ने समाज के लेटर पैड पर लिखकर एक संदेश जारी किया, जिसमें यह जानकारी दी गई कि दोनों आरोपियों तथा उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। इस बहिष्कार के पीछे वजह उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता को बिगाड़ना तथा हिंदू धर्म के भावनाओं को ठेस पहुंचाने व सामाजिक सौहार्द को खत्म करने की साजिश रचने के कारण यह कदम उठाना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *