January 8, 2025

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0

आरोपी द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ₹2,45,000 रुपये रकम लेकर की गई ठगी

प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वर्ष 2023 में वह ऑफिसर ट्रेनिंग कोर्स हेतु हैदराबाद गई थी, जहां पर उसकी जान पहचान आरोपी राकेश देवांगन से हुई। उसी समय छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर का विज्ञापन निकला था, जिसमें आरोपी द्वारा प्रार्थिया की नौकरी लगवा देने की बात किया गया तथा इसके एवज में ₹2,50,000 की मांग किया गया, जिसमें *प्रार्थिया द्वारा दिनांक 02.06.2023, 03.06.2023, 29.01.2024 एवं 22.02.2024 को अलग-अलग किस्तों में फोन-पे एवं बैंक अकाउंट में जमा आदि के माध्यम से कुल ₹2,45,000 आरोपी राकेश देवांगन को दिया गया, किंतु प्रार्थिया की नौकरी नहीं लगी*। प्रार्थिया द्वारा आरोपी से रुपया वापस मांगने पर आरोपी द्वारा रुपया वापस नहीं दिया जा रहा है।

कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 420 भादवि, 66D आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में *थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश देवांगन को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थिया से अलग-अलग किस्तों में ₹2,45,000 रकम लेना स्वीकार किया* गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 07.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- राकेश देवांगन उम्र 34 वर्ष निवासी नयापारा थाना हथबंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed