November 25, 2024

पृथ्वी शॉ को वनडे सीरीज में नहीं मिला मौका, अनोखे अंदाज में जाहिर किया अपना गुस्सा

0

नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे मुकाबले में 16 रनों से हराकर टी20 सीरीज अपने नाम कर लिया है। इसी बीच रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मुकाबले को लेकर ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो जाएगी। इस सीरीज में भारत की ओर से शिखर धवन कप्तानी करेंगे और श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है।

इस 16 सदस्यीय टीम में मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया है। टीम में शामिल न किए जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर एक एक मैसेज पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'उनके शब्दों पर भरोसा न करें। उनके द्वारा लिए गए निर्णय पर भरोसा करें। क्योंकि कर्म ही मायने रखते हैं शब्द नहीं।'

भले ही इस पोस्ट में पृथ्वी शॉ ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने परोक्ष रूप से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल न होने पर नाराजगी जाहिर की है। पृथ्वी शॅा द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद उनके कई फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर साझा किए। एक यूजर ने लिखा, 'फिटनेस के मुद्दों के लिए किसी को छोड़ना ठीक है, लेकिन आगे शॉ को टीम से बाहर करने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा। यूजर ने लिखा, "अगर पृथ्वी शॉ को फिटनेस के कारण, अनुशासनात्मक आधार पर या किसी अन्य वैध कारण से नजरअंदाज किया जा रहा है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन कृपया यह बताएं कि लिस्ट ए में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम में शामिल न करने के पीछे क्या कारण है।' पृथ्वी शॅा ने पिछले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया जहां वह दो एकदिवसीय मैचों में 94 रन बनाने में सफल रहे। बता दें क पृथ्वी की टीम में होने की उम्मीद थी।

मैचों की ODI सीरीज का कार्यक्रम
3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो जाएगी। सीरीज का दूसरा मैच 9 जबकि तीसरा और आखिरी मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।

  • पहला वनडे- 6 अक्टूबर, अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ
  • दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर, जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम रांची
  • तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली, ये सभी मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *