सीएमओ के ऑफिशियल हैंडल से राजनैतिक पोस्ट आपत्तिजनक
भाजपा का राजनैतिक संगठन पंगु हो चुका है, सरकारी बैसाखी का सहारा लेना पड़ रहा है
रायपुर/09 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ग् हैंडल से भाजपा के ऑफिशियल हैंडल की भांति उपयोग किये जाने पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय गलत परंपरा की शुरूआत कर रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय का ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट शासन की योजनाओं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम है, इस हैंडल का संचालन भी जनसंपर्क विभाग के द्वारा किया जाता है, जिसके संचालन में जनता के धन का उपयोग होता है। पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय कभी मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर, फेसबुक आदि का उपयोग राजनैतिक बयानबाजी के लिए नहीं किया जाता था।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन इतना पंगु हो चुका है कि भाजपा को राजनैतिक बयानबाजी के लिये सरकारी संसाधनों तथा सीएमओ का दुरूपयोग करना पड़ रही है। यह भाजपा के राजनैतिक दिवालियेपन को दर्शाता है कि पार्टी का अपना राजनैतिक प्रतिवाद का तंत्र समाप्त हो गया है। भाजपा का राजनैतिक संगठन पंगु हो चुका है, सरकारी बैसाखी का सहारा लेना पड़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री कार्यालय को राजनीति ही करनी है तो बताये पत्रकार मुकेश हत्याकांड का आरोपी ठेकेदार सीएम हाउस क्यों आया था? कांग्रेस ने मुख्यमंत्री निवास के आगंतुकों के दिनों के रजिस्टर को तथा मुख्यमंत्री निवास के सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक करने की मांग किया था, उसे कब सार्वजनिक किया जायेगा?
धनंजय सिंह ठाकुर
वरिष्ठ प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी