January 11, 2025

पंजाब में अकाली दल का होगा फिर से गठन, कमेटी बनाएगी नई मेंबरशिप, सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर

0

चंडीगढ़
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का शिअद से अध्यक्ष पद का इस्तीफा मंजूर हो गया है। उन्होंने पिछले साल 16 नवंबर को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन अब तक यह इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। शुक्रवार को इस बाबत वर्किंग कमेटी बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ की अगुवाई में हुई। लंबी चर्चा के बाद सुखबीर का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। सुखबीर ने उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने उनका साथ दिया था। अब शिरोमणि अकाली दल का पुनर्गठन किया जाएगा और इस बाबत एक कमेटी बनाई गई है जो नई मेंबरशिप बनाएगी।

सुखबीर को किया जाएगा री-लॉन्च?
इससे पहले सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे की अटकलों के बीच चर्चा थी कि सुखबीर बादल को फिर से लॉन्च किया जाएगा। अकाली दल के के नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने इस बाबत कहा था कि माघी मेले पर पार्टी श्री मुक्तिसर साहिब में कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार सुखबीर सिंह बादल भले ही कॉन्फ्रेंस में बतौर वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, लेकिन वह ही कॉन्फ्रेंस के मुख्य वक्ता होंगे।

दलजीत सिंह चीमा ने किया पोस्ट
अकली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि शिरोमणि अकाली दल श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले को पलटने के बारे में कभी नहीं सोच सकता। पार्टी को आ रही कानूनी बाधाओं और पार्टी के अस्तित्व को खतरे को लेकर हमने सिंह साहिबान के साथ अपना पक्ष लिया है, जिस पर फैसला अभी भी विचाराधीन है। सिंह साहिबान की ओर से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ लेकिन कुछ लोग गलत तरीके से बयान करके अपना राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed