November 24, 2024

इस मल्टीबैगर स्टॉक पर फिदा हुए विदेशी निवेशक, खरीद डाले 1 लाख 2 हजार शेयर, ₹216 पर पहुंचा भाव

0

नई दिल्ली
Multibagger Stock: मॉरीशस स्थित ग्लोबल निवेश फर्म एजी डायनेमिक फंड्स लिमिटेड (AG Dynamic Funds Ltd) ने भारत की मल्टीफिलामेंट यार्न निर्माता कंपनी शुभम पॉलीस्पिन लिमिटेड (Shubham Polyspin Limited) के 1,02,000 (एक लाख दो हजार) शेयर खरीदे हैं। एजी डायनेमिक फंड्स ने भारतीय कंपनी में ₹215.05 प्रति शेयर के हिसाब से ओपन मार्केट में खरीदारी की है। डील का डिडेल बीएसई की वेबसाइट पर 'Bulk Deal' सेक्शन में उपलब्ध है। बता दें कि यह ओपन मार्केट डील 14 जुलाई 2022 को हुई थी।

क्या कहा कंपनी ने?
एजी डायनेमिक फंड्स लिमिटेड से एफपीआई निवेश के बारे में पूछे जाने पर शुभम पॉलीस्पिन लिमिटेड ने जवाब दिया, "14 जुलाई, 2022 को बीएसई पर बल्क डील के जरिए एजी डायनेमिक फंड्स लिमिटेड ने 1,02,000 (एक लाख दो हजार) खरीदा है।'' बता दें कि कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 0.39% की तेजी के साथ 216.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
 
पांच साल में 886.55% का रिटर्न
शुभम पॉलीस्पिन शेयर मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले पांच सालों में यह शेयर 886.55% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह दौरान यह 21.25 रुपये से बढ़कर 216.35 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में यह स्मॉल-कैप स्टॉक ₹198.50 के स्तर से बढ़कर ₹216.35 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसने लगभग 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह शेयर ₹175 से ₹216 के स्तर तक बढ़ गया है। इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने अपने पोजीशनल इनवेस्टर्स को करीब 17 फीसदी रिटर्न दिया है। इसने इस स्मॉल-कैप स्टॉक में स्थिति रखने वाले निवेशकों को लगभग 24.34 प्रतिशत YTD रिटर्न दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed