January 11, 2025

यशस्वी के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका

0

नई दिल्ली
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट और टी20 टीम में बरकरार हैं। वनडे क्रिकेट में भी वह जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शायद उन्हें आगामी इंग्लैंड सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आयेंगे। यशस्वी के पास इस सीरीज में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का मौका होगा।

यशस्वी के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है। बायें हाथ के बल्लेबाज के नाम 23 मैचों में 723 रन हैं। यशस्वी 1000 टी20 रन पूरा करने से सिर्फ 277 रन दूर हैं। अगर वह अगली चार पारियों में इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं, तो वह विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और सबसे तेज ये कारनामा करने वाले भारतीय बन सकते हैं। अगर वह पांच पारियां लेते हैं तो वह विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।

विराट कोहली ने 27 पारियों में एक हजार रन पूरे किये थे। भारत के पूर्व कप्तान ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। केएल राहुल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 29 पारियों में ये कारनामा किया। इंग्लैंड के डेविड मलान ने 24 पारियों (फुल मेंबर टीम) में ये उपलब्धि हासिल की।

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वह टी20 विश्व कप चैंपियन बनी टीम का भी हिस्सा रहे। यशस्वी ने टेस्ट में चार और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *