January 11, 2025

राजस्थान-सक्षम जयपुर अभियान में कार्यशालाएं व चल रहीं गतिविधियां, ‘बालिकाओं के सर्वांगीण विकास का बन रहा आधार’

0

जयपुर।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिला प्रशासन द्वारा संचालित सक्षम जयपुर अभियान जयपुर जिले में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास का आधार बन गया है। अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर आगामी 8 मार्च तक प्रत्येक पंचायत समिति पर विभिन्न कार्यशाला, गतिविधियों का आयोजन विभिन्न विभागों के समन्वय से करवाया जाएगा।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि सक्षम जयपुर अभियान के तहत आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बालिकाओं को मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारियां, सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन एवं स्वच्छता व कचरा निस्तारण के साथ-साथ एनीमिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाऐंगे। वहीं, वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला में अल्प बचत के लिए राजकीय योजनाओं में निवेश एवं घरेलू उद्यम प्रोत्साहन सेमिनार के जरिये गृहणियों को अपने घरेलू कार्य के इतर उद्यम संचालन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान के तहत महिला आत्मरक्षा तथा आत्मरक्षा कार्यशाला, साइबर अपराध से बचाव एवं डिजिटल साक्षरता सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत महिलाओं को वाहन चालन कोर्स, यातायात नियमों जानकारी के साथ सुरक्षित वाहन चालन कार्यशाला, ''नींव''— 9 से 12 वर्ष की बालिकाओं के मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक के विकास हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों एवं हैण्डीक्राफ्ट से आय बढ़ाने एवं नवीन तकनीकी की जानकारी हेतु कार्यशाला के साथ—साथ मिलेट कुकीज प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत बालिकाओं के लिए कॅरियर काउंसलिंग का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें नीट, जेईई, क्लेट जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ विदेश में अध्ययन के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उपनिदेशक, महिला अधिकारिता ने बताया कि सक्षम जयपुर अभियान अंतर्गत जयपुर जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत पी.एम.श्री विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, आत्मरक्षा प्रशिक्षण व कठपुतली नृत्य के माध्यम से विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में 29 पी.एम.श्री विद्यालयों में सक्षम जयपुर अभियान अन्तर्गत ये आयोजन करवाये जा चुके है।

उन्होंने बताया कि सक्षम जयपुर अभियान अन्तर्गत महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण,प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम,2013 के विषय पर गत 29 नवंबर को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक,पंचायत स्तर के 400 कार्मिको को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तर पर जनवरी एवं फरवरी में प्रशिक्षण आयोजित करवाये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed