January 13, 2025

सुरभि चंदना को धनश्री वर्मा समझ बैठे हैं लोग, भर-भरके मारे ताने

0

मुंबई  

सुरभि चंदना टेलीविजन जगत की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह लंबे समय से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं और अपने लिए एक नाम बनाया है। शानदार प्रोफेशनल करियर के अलावा सुरभि की पर्सनल लाइफ भी काफी अच्छी चल रही है। एक्ट्रेस ने पिछले साल मार्च में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की थी। लेकिन अब सुरभि को लेकर लोगों को कुछ कन्फ्यूजन हो गया है।
दरअसल सुरभि चंदना की शक्ल युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा से काफी मिलती है। बस इसीलिए लोग सोच में पड़ गए हैं कि कौन आखिर कौन है। हालांकि युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की खबरें जोरों पर हैं। इसलिए लगातार लोग धनश्री को ट्रोल कर रहे हैं। इसी खेल में सुरभि बिना बात के ही लोगों के हत्थे चढ़ गई हैं।

सुरभि को धनश्री समझ बैठे लोग
वे सुरभि की हर फोटो पर केवल युजवेंद्र से जुड़े कमेंट ही कर रहे हैं। एक यूजर ने सबसे पहले लिखा- युजी भाई को तलाक क्यों दे रही हो। दूसरे ने कहा- आप दोनों अलग क्यों हो रहे हैं। एक ने लिखा- चहल भाई को धोखा दे दिया। उनके साथ सही नहीं किया। लेकिन कुछ फैंस ने सुरभि के सपोर्ट में आकर कहा- तुम लोग इन्हें क्यों सुना रहे हो। ये चहल की बीवी नहीं है।

शादी के बाद खुश हैं सुरभि
सुरभि अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। जब फैशन की बात आती है तो एक्ट्रेस अपने खूबसूरत लुक और बेहतरीन टेस्ट के लिए भी जानी जाती हैं। सुरभि ने शादी के बाद अपने पति करण के साथ कई खूबसूरत लोकेशन देखीं। दोनों शौकीन ट्रैवेलर्स हैं और हमने उन्हें अक्सर अपनी ट्रिप्स की झलकियां फैंस के साथ शेयर करते हुए देखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *