January 15, 2025

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवा दरबार-युवा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ

0

रीवा

स्वामी विवेकानंद जी की 163 वी जयंती के शुभ अवसर पर युवा नेता लक्ष्मण सिंह बैंस टीम द्वारा जिले में एक अनोखी पहल जारी कर आज शुभारंभ किया इस कार्यक्रम को युवा दरबार युवा संवाद का नाम दिया गया,यह कार्यक्रम चितरंगी विधान सभा के कुशाही में शुरू किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी आद्या प्रसाद पांडे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण सिंह बैंस विशिष्ट अतिथि के रूप में उमा शंकर सिंह,सुनील सिंह सहित कई अन्य युवा साथियों की मौजूदगी में इस नई पहल की शुरुआत किया गया इस दौरान युवा दरबार युवा संवाद कार्यक्रम की तय रूप रेखा के अनुसार किया गया इस मौके पर लक्ष्मण सिंह बताया कि युवाओं को जोड़ने और उनके माध्यम से क्षेत्र की समस्या जानना और उसे दूर करके क्षेत्र का विकास कराना मुख्य उद्देश्य है और वर्तमान परिदृश में युवाओं को नशे से दूर कराने को लेकर नशामुक्ति का संकल्प दिलाना,क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतन किया इस पूरे कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में पूरे विधान सभा से युवा साथी मौजूद रहे इस कार्य क्रम के प्रभारी लायक सिंह, मंच का संचालन रामेश्वर सिंह बैंस,अशोक तिवारी,राम राज पाल,प्रवीण सिंह,बृजेश सिंह,धर्मराज सिंह,दीपू सिंह,अन्य गणमान्य लोग ,युवा,सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *