January 25, 2025

मंत्री चौहान ने छात्राओं को साइकिल वितरित की

0

भोपाल

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोमवार को आलीराजपुर जिले के उदयगढ़ स्थित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं विद्यालय की छात्राओं को साइकिल वितरित की।

मंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े। इसके तहत, 3 किमी से अधिक दूरी तय करने वाली छात्राओं को साइकिल प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि विगत माह में जिले में 8 हजार से अधिक छात्राओं को साइकिल वितरित की गई हैं। इस पहल से बालिकाओं की कक्षाओं में उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

मंत्री चौहान ने कहा, "पहले पैदल आने के कारण छात्राओं की उपस्थिति बाधित होती थी, लेकिन साइकिल मिलने से उनकी शिक्षा के प्रति रुचि और बढ़ी है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए वचनबद्ध हैं।" उन्होंने बताया कि जिले में सीएम राइज स्कूलों और अन्य सरकारी भवनों का निर्माण जारी है, जिससे सभी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें।

कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. बेडेकर, अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *