January 15, 2025

साइबर सेल एवं थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 01 अंतराज्यीय आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0

आरोपी को सर्किट हाउस भाटापारा के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा गया
● *कार्यवाही में आरोपी से ₹1,88,060 कीमत मूल्य का 18.860 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त*
● *साथ ही आरोपी से एक मोबाइल भी किया गया जप्त*

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में सर्किट हाउस भाटापारा के पास मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 01 अंतराज्यीय आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर *दिनांक 13.01.2025 को साइबर सेल एवं थाना भाटापारा शहर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा RPF भाटापारा के विशेष सहयोग से सर्किट हाउस भाटापारा में घेराबंदी कर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी जगदीश वर्मा को पकड़ा गया है।*

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले *आरोपी जगदीश वर्मा एवं उसके पास रखे गए 02 बैग एवं एक ट्रॉली सूटकेस का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी से अलग-अलग पैकेट में भरा हुआ* अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले *गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 18.860 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया* जिसे विधिवत जप्त किया गया है। *उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹1,88,060 है।* साथ ही प्रकरण में आरोपी से एक मोबाइल भी जप्त किया गया है। कि प्रकरण में थाना भाटापारा शहर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 40/2025 धारा 20B NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपी- जगदीश वर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम कहरी थाना मउरानीपुरी जिला झांसी उत्तरप्रदेश

जप्ती-
1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 18.860 किलोग्राम कीमती ₹1,88,060
2. एक मोबाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *