January 15, 2025

छत्तीसगढ़-मरवाही में 992 बोरी अवैध धान जब्त, तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप

0

गौरेला पेंड्रामरवाही/रायपुर।

समर्थन मूल्य पर छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को अब 15 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में बिचौलिये और धान तस्कर फिर सक्रिय हो गए है। मध्यप्रदेश से लाए गए धान को किसानों के पट्टे में बेचने का लगातार प्रयास जारी है। एक बार स्थानीय प्रशासन के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में दबिश देकर चार जगहों से 992 बोरी अवैध धान जब्त की गई। ये पूरी कार्रवाई मरवाही एसडीएम के नेतृत्व में की गई।

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए अभी महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में धान तस्कर रात के अंधेरे में मध्य प्रदेश से धान लाकर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवो में ला रहे है, जो बाद में किसानों के पट्टे में खरीदी केंद्रों में खपाया जाता है। ऐसे में एक बार फिर स्थानीय प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। मरवाही एसडीएम प्रफ्फुल रजक के नेतृत्व में तहसील दार मरवाही प्रीति शर्मा व राजस्व अमले ने चार जगहों पर छापेमारी करते हुए 992 बोरी धान को बिचैलियों द्वारा रखे गए गोदामों और किसानों के घरों से जब्त किया। जिसमें राजकुमार गुप्ता अज्जू निवासी धनपुर से 600 बोरी 240 क्विंटल, रविकांत पांडेय के गोदाम से 141 बोरी 56 क्विंटल धान, ओम गुप्ता निवासी सिवनी गांव से 141 बोरी 56 क्विंटल, प्रेम कुमार यादव बदरौडी ग्राम के देवगवा से 110 बोरी 44 क्विंटल, कुल 992 बोरी धान जिसकी मात्रा 396 क्विंटल धान को प्रशासन के द्वारा जब्त की है। वहीं सिवनी निवासी ओम गुप्ता का गोदाम को भी प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया। जिससे एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्र में धान को मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले बिचैलियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed