January 15, 2025

छत्तीसगढ़-कोरबा में ग्रामीण की मिली रक्तरंजित लाश, सिर पर चोट के निशान की पुलिस कर रही जांच

0

कोरबा।

कोरबा के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीमार गांव मदन सिंह के घर पर गांव में ही रहने वाले 40 कल्याण सिंह पिता बहादुर सिंह की लाश रक्त रंजित हालत में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल संबंधित पसान थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू की है।

मृतक कल्याण सिंह के सिर पर चोट का निशान पाया गया। वहीं घटना स्थल से पुलिस को एक डंडा भी बरामद हुआ है। इन सब पहलुओं को देखते हुए पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट की टीम को मौके पर बुलाया। जहां कोरबा से प्रभारी अधिकारी डॉ सत्यजीत सिंह कोसरिया, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राजश्री सिंह, महिला आरक्षक रूबिना बेगम, आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा, घटना स्थल पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण और शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया युवक का हत्या की आशंका जताई गई है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक कल्याण सिंह सोमवार की सुबह घर से छेरछेरा मांगने के नाम से निकला हुआ था, जहां काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गांव में खोजबीन शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि गांव में ही मदन सिंह के घर पर कल्याण सिंह रक्तरंजिश हालत में मिला है जिसे लेकर मदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों की माने तो कल्याण की कब, कैसे और किन परिस्थितियों में  मौत हुई होगी यह समझ से परे है। पुलिस से जांच की मांग की गई है।
वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद मदन सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर पर वह खाना बना रहा था, उसकी पत्नी गांव में छेरछेरा मांगने गई हुई थी इस दौरान कल्याण घर आया लेकिन उसकी मौत कब और कैसे हुई है यह उसे भी नहीं पता। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने मित्र के परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *