बिहार-पूर्णिया में कंटेनर से 5211 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्णिया।
एक बार फिर पूर्णिया पुलिस ने एक कंटेनर से 5211 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इसकी जानकारी दी। ट्रक के कंटेनर के तहखाने में छिपाकर रखी गई 60 लाख की शराब की खेप को पकड़ा है।
पुलिस ने ट्रक से 579 कार्टन में बंद प्रीमियम ब्रांड की 5211 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। शातिर का अंदाज देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस के आंख में धूल झोंकने के लिए एक ट्रक में जूट की बोरिया की आड़ में शराब छिपा कर ले जा रहा था। शराब पश्चिम बंगाल से कटिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक से शराब की खेप के अलावा नागालैंड की 2 फर्जी नम्बर प्लेट और जीपीएस भी बरामद किया है।
यूपी का रहने वाला ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार
पुलिस ने शराब की खेप के साथ यूपी के रहने वाले ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार की देर शाम मुफस्सिल थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी नंबर ट्रक यूपी21सीएन-1737 के कंटेनर में जूट के बोरे से तहखाने को छिपाकर विदेशी शराब की बड़ी खेप बेलौरी ओवर ब्रिज से होकर गुजरने वाली है। गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने बेलौरी ओवर ब्रिज पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी क्रम में यूपी नंबर प्लेट वाली ट्रक आती हुई दिखाई दी, जिसे संदेह के आधार पर रोका गया। पूछने पर ट्रक के खलासी और ड्राइवर ने बताया कि ट्रक पर जूट का बैग लदा है। इस पर पुलिस को शक हुआ। तलाशी के क्रम में ट्रक के कंटेनर में एक तहखाना पाया गया। इसी तहखाने को जूट के बोरे से छिपाकर रखा गया था। तहखाना खोलने पर 579 कार्टन में बंद प्रीमियम ब्रांड की 5211 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया।
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से कटिहार लाई जा रही थी शराब
पूछताछ के क्रम में पकड़े गए दोनों ने बताया कि किसी व्यक्ति ने ये गाड़ी इन्हें तिनसुकिया में सौपा है। शराब की ये खेप शराब पश्चिम के सिलीगुड़ी से कटिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस की ओर से शराब तस्करी के सभी पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल बरामद खेप को जब्त कर लिया गया है। साथ ही ड्राइवर और खलासी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
तीन पहले भी एक करोड़ रुपये की शराब पकड़ी
वही पिछले दिन 13 जनवरी को भी गश्ती के क्रम में उफरैल चौक के पास से एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने उस दिन भी जूट की बोरियों और तहखाने में छिपाकर ले जाये जा रहे 5418 लीटर विदेशी शराब बरामद किया, जिसकी मूल्य करीब 1 करोड़ के आसपास थी।