September 24, 2024

खराब मीटरों के बहाने औसत बिलिंग का खेल होगा बंद, लगेंगे नए मीटर

0

 लखनऊ
 
बिजली मीटर खराब होने के कारण औसत बिलिंग के खेल को बंद करने का पुख्ता इंतजाम यूपी पावर कारपोरेशन करने जा रहा है। राज्य के शहरी क्षेत्रों में ऐसे करीब आठ हजार मीटर चिन्हित किए गए हैं जो खराब बताए जा रहे हैं। अब इन सभी मीटरों को बदलकर नया मीटर तत्काल लगाने का आदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने दिए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में मीटरों के खराब होने का कारण बताकर स्थानीय बिजली कार्मिक उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं। ऐेसे उपभोक्ताओं की बिलिंग पूर्व के बिल के औसत के आधार पर की जाती है। इसमें लाभ पहुंचाने के नाम पर उपभोक्ताओं से उगाही भी जाती है। इस तरह की सूचनाएं मिलने के बाद प्रबंधन ने डिफेक्टिव श्रेणी के सभी मीटरों को तत्काल बदलने का फैसला लिया है।

7.5 लाख अनमीटर्ड कनेक्शन वाले परिसर में लगाए गए मीटर
पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज का कहना है कि पहले शहरी क्षेत्र के आठ हजार डिफेक्टेड मीटर को बदलने का निर्देश दिया गया है। मीटर बदल जाने पर उपभोक्ताओं को सही बिल मिल सकेगा। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में डिफेक्टेड मीटर बदले जाएंगे। गौरतलब है कि महज तीन पूर्व ही बिजली कंपनियों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 7.5 लाख अनमीटर्ड उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाने का काम पूरा किया गया है। सबसे अधिक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में 661746 तथा मध्यांचल में 55112 अनमीटर्ड उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *