January 16, 2025

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: नोबल पब्लिक स्कूल जैतहरी मे आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

अनूपपुर

सड़क सुरक्षा जागरूकता  अभियान के तहत नोबेल पब्लिक स्कूल जैतहरी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें शॉर्ट मूवी एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बच्चों को बताया, कि सड़क पर पैदल चलते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कौन सी लापरवाहियां हैं जो दुर्घटना का कारण बनती हैं। बच्चों को रोड मार्किंग, रोड साइन ,ट्रैफिक सिग्नल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा गुड सेमोरिटर्न योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, राइट ऑफ वे ,लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताया गया । जागरूकता कार्यशाला के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य/संचालक श्री जफर खान ,स्कूल  शिक्षक यातायात से  आरक्षक योगेंद्र एवं आरक्षक गणेश यादव उपस्थित रहे। लगभग80 बच्चे ट्रैफिक रूल्स की जानकारी से अवगत हुए *बरगवाँ, चचाई मेला मे आम जनों को वितरित किये गये यातायात नियमों के  पंपलेट * जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगवाँ मेला मे आम जनों को यातायात नियम युक्त पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई, साथ ही यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *