संजय राउत की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ी
मुंबई
मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला केस में फंसे शिवसेना नेता संजय राउत को आज भी राहत नहीं मिली है. मुंबई की विशेष अदालत ने मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी. अब 10 अक्टूबर को ही राउत की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. दरअसल, ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में संजय राउत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि 60 वर्षीय राज्यसभा सांसद संजय राउत तभी से जेल में हैं. इतना ही नहीं, ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें संजय राउत को मामले में आरोपी बनाया गया था. कोर्ट ने पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया, जिसमें उनका नाम धनशोधन के एक मामले में आरोपी के रूप में लिया गया है. राउत ने जमानत के लिए धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामलों की विशेष अदालत का रुख किया था.