November 25, 2024

पन्ना में मजदूर को मिला 9.64 कैरेट का हीरा, कीमत 40 लाख रुपये आंकी

0

पन्ना
. देश-दुनिया मे बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना की धरा ने आज फिर एक नायाब हीरा उगला है. और नोएडा के सेक्टर 48 निवासी मीना राणा प्रताप को रातोंरात लखपति बना दिया. राणा प्रताप ने अपनी पत्नी के नाम हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर सिरस्वाहा के भरका खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी, जिसे 6 माह बाद आज 9.64 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला. उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया है हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंकी जा रही है, जिसे आने वाली हीरों की नीलामी में रखा जाएगा.

महिला के पति राणा प्रताप का कहना है कि उनके तीन साथियों द्वारा उन्हें पन्ना में हीरे मिलने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने खदान लगाई. पूर्व में भी उन्हें कई छोटे हीरे मिल चुके हैं. हीरा नीलामी से मिलने वाले पेसो से वह गरीब बच्चो की मदद करेंगे और आगे और बड़े स्तर पर खदान लगाएंगे. हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसे आने वाली नीलामी में रखा जाएगा. यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसकी अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *