समस्त एमआईसी सदस्य एवं प्रमुख अधिकारियों के उपस्थिति में द्वितीय एमआईसी की बैठक संपन्न हुई
सिंगरौली
बैठक में इन प्रमुख मुद्दों पर प्रस्ताव पारित हुआ:-
1. शहर की सफाई हेतु 150 संविदा कर्मियों की भर्ती।
2. नगर निगम में कर्मचारियों की संविदा स्तर पर 102 कर्मचारियों की भर्ती हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय।
3. गनियारी में स्थित PM आवास में निरस्त 249 लाभार्थियों की पुनः पात्र – अपात्र की जाँच हेतु 3 सदस्यीय समिति का गठन हेतु प्रस्ताव पारित।
4. गौशाला निर्माण हेतु चिन्हित जमीन पर निर्माण हेतु अनुमानित लागत बनाने हेतु प्रस्ताव पास।
5. अतिक्रमण से मुक्त जमीन में ईडब्ल्यूएस भवन का निर्माण।
6. ट्रामा सेंटर के सामने बनने वाले सिविक सेंटर का स्थान परिवर्तन एवं डीएमएफ फंड से निर्माण कराए जाने हेतु सभी एमआईसी सदस्यों ने सहमति दी।
7. बाजारों में लगने वाली बैठकी बंद करने हेतु सभी एमआईसी सदस्यों ने सहमति दी।(राज्य सरकार को पत्र भेजा जायेगा)
8. जहां ठेकेदारों द्वारा बैठकी अधिक वसूली जा रही है, उन पर कार्यवाही कर उनका टेंडर रद्द करने पर सहमति बनी।
9. रोड एवं नाली निर्माण हेतु जल्द से जल्द सर्वे प्रक्रिया कर प्रमुख स्थानों का चिन्हांकन करना।
10. टूटी – फूटी रोड एवं नाली के मरम्मत हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी करने में सहमति बनी।
11. जहां पाइप बिछी है और पानी की सप्लाई चालू नहीं है, उन सभी वार्डों में जल्द से जल्द पानी की सप्लाई चालू करने पर सहमति बनी।