अच्छी खबर :ICICI Bank ने FD पर 0.25% तक बढ़ाईं ब्याज दरें
नई दिल्ली.
आईसीआईसीआई बैंक ने 61 दिनों से 90 दिनों के एक विशेष कार्यकाल पर 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा बैंक ने 5 करोड़ से 500 करोड़ और उससे अधिक FD पर दरों को बढ़ा दिया है. ब्याज दरें सार्वजनिक और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए समान हैं और 4 अक्टूबर 2022 से लागू हुई हैं.
आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले हफ्ते 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर एफडी दरों में भी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. एफडी दरों को बढ़ाने का फैसला आरबीआई की ओर से रेपो रेट 5.9% किए जाने के बाद आया है. वेबसाइट पर नए अपडेट के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक 61 दिनों से 90 दिनों की 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच तक एफडी पर 5.25% की दर से ब्याज देगी. पहले यहां ब्याज दर 5 फीसदी था. इसलिए इस टाइम पीरियड में 0.25 फीसदी ब्याज की बढ़ोतरी हुई है.
6.25% तक मिलता है ब्याज
वर्तमान में आईसीआईसीआई बैंक 7 दिन से 29 दिनों के टेन्योर पर 3.75% की दर से ब्याज देता है, जबकि यह दर 30 दिनों से 45 दिनों के लिए 3.9% और 46 दिनों से 60 दिनों के टेन्योर पर 4.25% है. इस बीच अगर कोई व्यक्ति 91 दिनों से लेकर 184 दिनों तक के टेन्योर पर थोक FD पर 5.5% तक ब्याज दर हासिल कर सकता है, जबकि 185 दिनों से 270 दिनों तक की अवधि पर ब्याज दर 5.75% है. इसके अलावा बैंक 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि पर 6% की दर प्रदान करता है. 1 साल से 10 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 6.25% है. आईसीआईसीआई बैंक की एफडी की न्यूनतम अवधि 7 दिन से लेकर अधिकतम 10 वर्ष तक होती है.